जमुई . सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय कक्ष में सोमवार को प्रभारी सिविल सर्जन डॉ सैयद नौशाद अहमद की अध्यक्षता में एमडीएस आर की जिलास्तरीय बैठक वर्चुअल मोड में की गयी. बैठक में प्रभारी सीएस द्वारा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. साथ ही प्रसव के दौरान प्रसूता का विशेष ध्यान रखने की बात कही. प्रभारी सीएस डॉ अहमद ने बताया कि जिले में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने से ही मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लायी जा सकती है. वर्चुअल बैठक में खैरा, सोनो, झाझा एवं सिकंदरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ श्वेता कुमारी सिंह, एनेस्थटिक्स डॉ राजीव रंजन प्रसाद, ज़िला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी कुमार वीरेश वर्मा, जिला सलाहकार गुणवत्ता यकीन, ज़िला योजना समन्वयक जिला स्वास्थ्य समिति एवं सहयोगी संस्थान पीरामल से रौशन कुमार और संजीव कुमार उपस्थित थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

