14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टोलों में बुनियादी जरूरतों को पूरा कराएं अधिकारी : डीएम

समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में सोमवार को डीएम श्रीनवीन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई.

जमुई . समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में सोमवार को डीएम श्रीनवीन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में जिले में चल रही कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी. साथ ही पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की स्थिति का जायजा लिया गया. बैठक की शुरुआत में डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत आयोजित विशेष कैंपों की समीक्षा की गयी. डीएम ने जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के अधिकारियों से फीडबैक लेते हुए लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन के निर्देश दिए. उन्होंने सभी संबंधित नोडल अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाकर टोलों की बुनियादी जरूरतें पूरी करने की अपील की. बैठक में डीएम ने विभिन्न विभागों से संबंधित लंबित एनओसी मामलों को प्राथमिकता पर निष्पादित करने के लिए अंचलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि समन्वय की कमी योजनाओं की गति में बाधक नहीं बननी चाहिए. वहीं बैठक में महिला संवाद कार्यक्रम की भी समीक्षा की गयी. जीविका के डीपीएम ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम रोस्टर के अनुसार ग्राम संगठन स्तर पर संचालित हो रहा है, इसमें महिलाओं को योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ उनकी अपेक्षाएं भी संकलित की जा रही हैं. डीएम ने सभी वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे स्वयं इन कार्यक्रमों में भाग लें और महिलाओं को जागरूक करें. साथ ही जीविका को निर्देशित किया गया कि सभी विभागों के साथ समन्वय कर महिलाओं की भागीदारी को और अधिक मजबूत किया जाये. बैठक में लोक शिकायत निवारण, आरटीपीएस, सीएम डैशबोर्ड, पीएमओ पोर्टल, एवं सीपी ग्राम पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई. विधि उप समाहर्ता द्वारा माननीय उच्च न्यायालय, पटना में दायर मामलों की तथ्य विवरणी व शपथ पत्र की प्रगति से भी अवगत कराया गया. डीएम ने शौचालय निर्माण और हर घर नल का जल योजना में तेजी लाने के निर्देश दिए. साथ ही भूमिहीन परिवारों को पर्चा वितरण एवं भूमि की उपलब्धता की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने को कहा गया. बिजली बिलों व अनुरक्षण भुगतान से संबंधित लंबित मामलों के निष्पादन पर भी विशेष निर्देश दिए गए. बैठक में अपर समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, डीआरडीए निदेशक, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel