खैरा . प्रखंड के आदिवासी ग्राम रजला में सोमवार को कड़ाके की ठंड के बीच प्रबोध जन सेवा संस्थान की ओर से कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में दीपाकरहर, रजला, महेंग्रो, मथुरापुर और बरदौन गांव के सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर कंबल वितरित किए गए. कार्यक्रम का संचालन संस्थान के वरिष्ठ सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुदर्शन सिंह और श्याम मुर्मू के नेतृत्व में किया गया. उन्होंने कहा कि ठंड का सबसे अधिक असर उन्हीं लोगों पर पड़ता है जिनके पास पक्की छत और पर्याप्त साधन नहीं होते, ऐसे में यदि संस्था की यह पहल किसी परिवार की रात को थोड़ी गर्माहट दे सके तो यही सबसे बड़ी उपलब्धि है. इस मौके पर संस्थान के सचिव सुमन सौरभ ने कहा कि संस्था केवल कंबल नहीं बल्कि भरोसा बांटने का काम कर रही है. संस्थान के जमुई जिला सचिव विनोद कुशवाहा ने इसे नर सेवा ही नारायण सेवा बताया और कहा कि आदिवासी व दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को ठंड से बचाना हम सभी का नैतिक दायित्व है, प्रमुख सहयोगी रौशन कुमार सिंह ने ऐसे आयोजनों को समाज में आपसी एकजुटता, करुणा और मानवीय संवेदना को मजबूत करने वाला बताया. मौके पर सौरभ मिश्रा, हरेराम सिंह, आनंद कुमार, आशीष कुमार, सुमित पांडे, जलधर कुमार, विजय कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

