8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में राज्यभर की गोशाला के विकास को लेकर हुई चर्चा

बिहार कृषि प्रबंधन विस्तार प्रशिक्षण संस्थान, पटना के सभागार में राज्य सरकार द्वारा गोशाला के विकास को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी.

झाझा . बिहार कृषि प्रबंधन विस्तार प्रशिक्षण संस्थान, पटना के सभागार में राज्य सरकार द्वारा गोशाला के विकास को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी. बैठक में झाझा स्थित श्रीकृष्ण गोशाला के विकास को लेकर भी चर्चा की गयी. जानकारी देते हुए श्रीकृष्ण गोशाला झाझा के सचिव दयाशंकर बरनवाल उर्फ सोनू , उपाध्यक्ष सूरज बरनवाल ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग डॉ एन विजयलक्ष्मी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में राज्य भर की गोशाला के चहुंमुखी विकास को लेकर चर्चा की गयी. उन्होंने बताया कि बैठक में गोशाला से जुड़े वैधानिक प्रावधान, गोशाला विकास योजना के उद्देश्य, गोशाला के समुचित संचालन के लिए विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति पर चर्चा करने के साथ-साथ अनुदान की उपयोगिता प्रमाण पत्र, अतिक्रमण की समस्या, चाहर दिवारी निर्माण, प्रबंध समिति की भूमिका, पशुओं के लिए चिकित्सा व टीकाकरण की व्यवस्था, बायोगैस एवं वर्मी कंपोस्ट तैयार करने, गोशाला द्वारा नवाचार अपनाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई. इसके साथ ही गोशाला अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये. उन्होंने बताया कि झाझा से हमलोगों के साथ कार्यकारिणी सदस्य श्रवण कुमार, डब्लू कुमार सहित अन्य प्रतिनिधि भी बैठक में शामिल हुए और झाझा स्थित गोशाला विकास को लेकर अपना सुझाव साझा किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel