जमुई. सरस्वती अर्जुन एकलव्य स्नातक महाविद्यालय में मंगलवार को प्रभारी प्राचार्य दयानंद प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के अभिषद सदस्य व प्रतिनिधि रामानंद मंडल उपस्थित रहे. बैठक के दौरान उन्होंने महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों से संस्थान से जुड़ी समस्याओं के बाबत विस्तार जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कॉलेज के विकास कार्यों को लेकर शिक्षकों के साथ विस्तार से बातचीत की और कई प्रस्ताव पारित किए गए. उपस्थित कॉलेज कर्मी व शिक्षकों ने श्री मंडल के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में मनोनीत होने पर श खुशी जाहिर की और कहा कि इनके नेतृत्व में कॉलेज का सर्वांगीण विकास हो सकेगा. प्रभारी प्राचार्य दयानंद प्रसाद गुप्ता ने कहा कि श्री मंडल का अनुभव और मार्गदर्शन महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं भौतिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. इस दौरान कॉलेज के सभी शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

