घुटवे में विद्यालय निर्माण को लेकर सीओ ने किया स्थल निरीक्षण चकाई. प्रखंड क्षेत्र के घुटवे में प्रस्तावित प्लस टू हाई स्कूल भवन निर्माण को लेकर भूमि चयन का मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है. पूर्व में अंचल प्रशासन द्वारा विद्यालय निर्माण के लिए घुटवे मौजा के खाता संख्या 72, खसरा 415 की गोचर जमीन से एक एकड़ पांच डिसमिल भूमि का चयन कर शिक्षा विभाग को एनओसी दे दी गयी थी. हालांकि, इस चयन को लेकर ग्रामीणों में असंतोष है. ग्रामीणों का कहना है कि उक्त स्थान के बजाय खाता संख्या 72, खेसरा 2003 स्थित गैरमजरूआ जमीन, टोला घुटवे तिलैया मोड़ पर कुल 11 एकड़ 55 डिसमिल भूमि विद्यालय भवन निर्माण के लिए अधिक उपयुक्त है. इस संबंध में ग्रामीणों ने पूर्व में भी वरीय पदाधिकारियों को आवेदन दिया था, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने चकाई विधायक सावित्री देवी को आवेदन सौंपा. आवेदन पर संज्ञान लेते हुए विधायक सावित्री देवी ने तत्काल सीओ राजकिशोर प्रसाद को तलब किया और आवेदन के आलोक में खेसरा 2003 की जमीन का स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. विधायक के निर्देश के बाद सीओ राजकिशोर शाह सोमवार दोपहर तिलैया मोड़ स्थित 11 एकड़ 55 डिसमिल गैरमजरूआ जमीन पर पहुंचे और स्थल निरीक्षण किया. साथ ही पूर्व में एनओसी दी गयी जमीन का भी मुआयना किया गया. सीओ ने कहा कि ग्रामीणों की मांग के आलोक में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. भूमि चयन में संशोधन के लिए ग्राम सभा से अनुमोदन प्राप्त कर प्रस्ताव पुनः शिक्षा विभाग को भेजना होगा. वहां से सहमति मिलने के बाद ही संबंधित जमीन का एनओसी प्रदान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

