17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी… भजन सुन भाव-विभोर हुए श्रद्धालु

नगर परिषद क्षेत्र स्थित श्रीकृष्ण गोशाला में गोपाष्टमी पूजा के अवसर पर बीते बुधवार शाम भक्ति और श्रद्धा से ओत-प्रोत भक्ति जागरण का आयोजन किया गया.

झाझा . नगर परिषद क्षेत्र स्थित श्रीकृष्ण गोशाला में गोपाष्टमी पूजा के अवसर पर बीते बुधवार शाम भक्ति और श्रद्धा से ओत-प्रोत भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ गोशाला समिति के सचिव दयाशंकर बरनवाल उर्फ सोनू जी, उपाध्यक्ष सूरज बरनवाल, सुरेश यादव तथा कोषाध्यक्ष शौरभ गोयल सहित अन्य पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान प्रसिद्ध भजन गायक संजय जलन, लालो केसरी, मंटू गुप्ता, अनूप केसरी, श्रवण सुल्तानियां सहित अन्य कई कलाकारों ने एक-से-बढ़कर-एक भक्ति गीत प्रस्तुत किये. श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी… और छोटी-छोटी गैया छोटो से मेरो मदन गोपाल… जैसे भजनों पर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे. पूरा परिसर हरे कृष्णा, जय नंदलाल के जयघोष से गूंज उठा. उद्घाटन कर्ताओं ने कहा कि एक समय गोशाला की स्थिति काफी जर्जर थी, लेकिन स्थानीय लोगों के सहयोग और समर्पण से अब यह फिर अपनी पुरानी पहचान वापस कर रही है. उन्होंने लोगों से मांग करते हुए कहा कि गोशाला के विकास में योगदान दें ताकि आने वाले वर्षों में यहां और भी भव्य आयोजन किया जा सके. भक्ति जागरण में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही. देर रात तक चले इस कार्यक्रम में भक्ति, संगीत और उत्साह का समावेश दिखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel