झाझा. बीते दिनों जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए स्टेशन क्लब के खिलाड़ियों ने दो मिनट का मौन रखकर भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इस दौरान उपस्थित खिलाड़ियों ने एक स्वर से आतंकवादियों के कायराना हमले की कड़ी निंदा की है. कार्यक्रम में मौजूद खेल प्रेमी डॉ राकेश कुमार सिंह, स्टेशन क्लब के खिलाड़ी सह कप्तान अमित पासवान, मनीष कुमार, सुरेंद्र निराला, विराट, दिलखुश, शशि कुमार, रवि कुमार समेत कई लोगों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि निहत्थे पर्यटकों पर गोली चलाने वाले आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी व बड़ी कार्रवाई हो. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अविलंब उनकी पहचान कर समूल नष्ट किया जाये. पर्यटकों के हत्यारे को कड़ी सजा दी जाये, ताकि आनेवाले दिनों में दूसरा आतंकवादी ऐसा कदम उठाने को लेकर सौ बार सोचे. क्रिकेट प्रेमियों ने सरकार से मारे गए पर्यटकों के परिजनों को उचित मुआवजा के अलावा कश्मीर आने वाले पर्यटकों को सुरक्षा देने की भी मांग की. मौके पर कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

