जमुई. लायंस क्लब जमुई की ओर से मंगलवार को शहर के महाराजगंज स्थित काली मंदिर परिसर में जरूरतमंदों के बीच स्वादिष्ट भोजन परोसा गया. भरपेट भोजन पाकर लोग गदगद हो उठे. क्लब के सचिव डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि मां की रसोई के तहत हर मंगलवार को यह सेवा कार्य किया जाएगा. इस बार तीन सौ से अधिक लोगों को पूड़ी, सब्जी और हलुआ परोसा गया. उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था पूर्णतः निःशुल्क है और इसका उद्देश्य जरूरतमंदों को सम्मानपूर्वक भोजन उपलब्ध कराना है. कोषाध्यक्ष अनुपम कुमार ने बताया कि मां की रसोई लायंस क्लब का एक निरंतर चलने वाला सेवा कार्यक्रम है. कार्यक्रम में नामित जन श्रीकांत केशरी, विजय कुमार सर्राफ, प्रवीण कुमार सिन्हा समेत कई सदस्यों ने सराहनीय सहयोग किया. लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ‘मां की रसोई’ अपने सेवा कार्य से जमुई में एक नई मिसाल कायम कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

