गिद्धौर. गिद्धौर-झाझा मुख्य राजमार्ग पर गांधी आश्रम, बंझुलिया के समीप शुक्रवार अहले सुबह सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी. मृतक गिद्धौर प्रखंड के पतसंडा महादलित टोला निवासी नीतीश कुमार मांझी, पिता नरसिंह मांझी था. जानकारी के अनुसार, नीतीश बंझुलिया निवासी सुधीर पासवान का ट्रैक्टर चलाता था. शुक्रवार सुबह वह छतरपुर घाट से बालू लादकर नवादा की ओर जा रहा था. इसी क्रम में गांधी आश्रम के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया. दुर्घटना में चालक नीतीश गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने उसे दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान नीतीश की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजन आक्रोशित हो उठे और शव गिद्धौर-झाझा मुख्य मार्ग पर रखकर परिजनों ने करीब दो घंटे तक जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची गिद्धौर पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर कार्रवाई व मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया, तब जाकर जाम हट सका. घटनास्थल पर गिद्धौर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रितेश कुमार, अवर निरीक्षक प्रभात राय, सर्जना कुमारी, राजेश्वर साह सहित कई जवान उपस्थित थे. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

