– जिला मुख्यालय स्थित लव-खुश गैस एजेंसी के समीप से हुई गिरफ्तारी प्रतिनिधि, जमुई जिला पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र से 50 हजार का इनामी अपराधी प्रवीण कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी पर एक दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज हैं. जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने बताया कि जिला मुख्यालय के थाना चौक स्थित लव कुश गैस एजेंसी से समीप से इ़नामी अपराधी खैरा थाना क्षेत्र के अमारी निवासी प्रवीण कुमार, पिता जलधर यादव को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर जमुई सदर थाने में आइपीसी व आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज है. इसके अलावा उसके खिलाफ जिले के जमुई, सिकंदरा, सोनो, खैरा, चंद्रमंडीह, बरहट सहित अन्य थाना में एक दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार अपराधी प्रवीण कुमार जिले के टॉप टेन अपराधियों में भी शामिल है और इसके खिलाफ 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है. उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी. इसी दौरान सूचना मिली कि वह जिला मुख्यालय में आया हुआ है, जिसके बाद सदर एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर कार्रवाई करते हुए अपराधी प्रवीण कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी दल में सदर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, पीटीसी रामनारायण यादव, जिला आसूचना इकाई की टीम और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है