35.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल गांधी पर एफआईआर के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को रोके जाने और उन पर एफआइआर दर्ज किए जाने के विरोध में आज सिकंदरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

सिकंदरा. दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को रोके जाने और उन पर एफआइआर दर्ज किए जाने के विरोध में आज सिकंदरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. यह विरोध मार्च कांग्रेस नेता बिनोद कुमार चौधरी के नेतृत्व में आयोजित हुआ, इसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने भाग लिया. प्रदर्शन को संबोधित करते हुए बिनोद चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी की लोकप्रियता और उनके जनहित के मुद्दों को लेकर सरकार घबरा गयी है, इसलिए इस तरह की तानाशाही कार्रवाई की जा रही है. यह लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है, जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने तानाशाही नहीं चलेगी, राहुल गांधी जिंदाबाद और लोकतंत्र का हनन बंद करो जैसे नारे लगाते हुए केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर विरोध जताया. इस मौके पर राज किशोर पांडेय, अविनाश कुमार सिंह, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष नबाब अतहर सिद्दीक, खालिद बेग, सुरेश चौधरी सहित कई स्थानीय कांग्रेस नेता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel