जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के बोधवन तालाब के पास स्थित महावीर वाटिका में सोमवार को एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए मंत्री श्रेयसी सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मिला ऐतिहासिक जनादेश हर एनडीए कार्यकर्ता की चुनौती भरी मेहनत, समर्पण और त्याग का परिणाम है. उन्होंने कहा, बीते पांच वर्षों में कार्यकर्ताओं ने दिन-रात संगठन को मजबूत बनाने में जिस अनुशासन और प्रतिबद्धता का परिचय दिया, उसी का परिणाम है कि आज बिहार में विकास और विश्वास का डंका बज रहा है जिसकी गूंज देश-दुनिया तक पहुंच रही है. उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों के लिए मिला जनसमर्थन उनके लिए जीवनपर्यंत यादगार रहेगा. जमुई के विकास को और तेज़ गति देने, बुनियादी सुविधाओं का विस्तार करने तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने का आश्वासन भी दिया. यह जीत उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं की निष्ठा और जनता के विश्वास का प्रतिफल है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केशरी ने कहा कि मंत्री श्रेयसी सिंह के नेतृत्व में जमुई विकास का नया अध्याय लिखेगा. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो, लोजपा (रामविलास) जिलाध्यक्ष जीवन सिंह, रालोसपा नेता अरुण मंडल, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष नवल किशोर सिंह, प्रकाश कुमार भगत, कन्हैया कुमार सिंह, सिकंदर पटेल, गोपाल कृष्ण, विनोद कुमार सिंह, अजीत सिंह, सकलदेव दास सहित अन्य एनडीए नेताओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भव्य बनाया. मंच संचालन भाजपा नेता बृजनंदन सिंह ने किया. कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

