झाझा. शहर स्थित सेंट जोसफ विद्यालय परिसर के चर्च एवं मुख्य बाजार स्थित चर्च में प्रभु यीशु का जन्मोत्सव उनके अनुयायियों द्वारा श्रद्धा और उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया. जन्मोत्सव के मौके पर दोनों चर्चों में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. श्रद्धालुओं ने प्रभु यीशु के जीवन और संदेशों को याद करते हुए उनसे जुड़ी स्मृतियों को साझा किया. इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को प्रभु यीशु के जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दीं. पूरे क्षेत्र में प्रेम, भाईचारे और सौहार्द का वातावरण बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

