सिमुलतला . ईसा मसीह के जन्मदिवस के अवसर पर क्रिसमस गुरुवार को सिमुलतला क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे को ‘मेरी क्रिसमस’ कहकर शुभकामनाएं दीं. क्रिसमस के मौके पर इम्पेक्ट इंटरनेशनल चर्च, सिमुलतला बनगामा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान ईसा मसीह के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में विधिवत केक काटा गया. चर्चों एवं अन्य संस्थानों में प्रभु यीशु मसीह को याद करते हुए विशेष प्रार्थनाएं की गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम संचालक पंकज पंडित ने कहा कि प्रभु यीशु ने मानवता को इंसानियत, प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया. माना जाता है कि ईसा मसीह ईश्वर के प्रथम पुत्र थे, जिन्होंने मानव जाति को धर्म, सच्चाई और सदाचार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी. क्रिसमस पर्व को लेकर क्षेत्र में उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

