जमुई . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमला में 28 पर्यटकों की मौत मामले में सुन्नी उलेमा बोर्ड के सचिव मौलाना जियाउल रसूल गफ़्फ़ारी के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शहर के रजा नगर स्थित गौसिया मस्जिद के पास शुक्रवार की दोपहर जुमे की नमाज के बाद काला पट्टा लगाकर घटना की निंदा की. साथ ही पाकिस्तान का झंडा फाड़कर जलाते हुए आक्रोश जताया. इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाये. इस घटना पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों का गुस्सा पाकिस्तान के खिलाफ दिखा. वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान का विरोध कर देश की एकता- अखंडता बनाये रखने और भाईचारा का संदेश दिया. इस अवसर पर ज्याउल रसूल गफ़्फ़ारी ने कहा कि कुछ गंदे मंशे के लोगों की करतूत की वजह से इस्लाम को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. ऐसे दहशतगर्द के लिए इस्लाम में कोई जगह नहीं है. ऐसी घटना का हमलोग कड़ी निंदा करते हैं और पाकिस्तान का विरोध करते हैं. इसलिए आतंकवाद का खात्मा बहुत जरूरी है. देश की एकता, अखंडता और आपसी भाईचारा को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन देश की शान्ति कभी भंग नहीं होगी यहां एक साथ सभी लोग रहते आ रहे हैं और रहते रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

