8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रमथाडीह में तीन घरों में चोरी, जांच में जुटी पुलिस

चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत सरौन पंचायत के रमथाडीह गांव में बीते बुधवार की रात्रि को चोरों ने एक साथ आधा दर्जन घरों को निशाना बनाया.

चंद्रमंडीह . चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत सरौन पंचायत के रमथाडीह गांव में बीते बुधवार की रात्रि को चोरों ने एक साथ आधा दर्जन घरों को निशाना बनाया. चोरों ने तीन घरों से सामान की चोरी की, जबकि तीन घरों में गृहस्वामी के जग जाने से चोर फरार हो गये. मिली जानकारी के अनुसार, सावित्री देवी के घर का ताला तोड़कर चोरों ने घर में रखे 25 भर चांदी, एक दर्जन से अधिक साड़ी, चादर, बकरे समेत दस हजार रुपये नकद की चोरी कर ली. उसके बाद किशुन यादव के घर में सेंधमारी कर घर से एक बकरा व दो बकरियों की चोरी कर ली. इसके साथ ही, चोरों ने कार्तिक यादव के घर से बर्तनों की चोरी कर ली. इस क्रम में चोरों ने बोधी यादव, बहादुर यादव व कुलदेव यादव के घर में भी प्रवेश करने का प्रयास किया, लेकिन इन घरों के गृहस्वामी के जग जाने के कारण चोर मौके से फरार हो गये. इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके कर पहुंची एवं घटना की पूरी जानकारी पीड़ित गृहस्वामी से ली. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है साथ ही चोरों के धड़पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इधर, एक साथ आधा दर्जन घरों को चोरों के निशाना बनाये जाने से ग्रामीणों के बीच भय का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel