खैरा. पंचायती राज विभाग के आदेश के आलोक में पंचायत विकास सूचकांक को लेकर गुरुवार को आयोजित एकदिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण का पंचायत प्रतिनिधियों ने बहिष्कार कर दिया. इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने बैठक में अव्यवस्था तथा पदाधिकारी की अनुपस्थित रहने के कारण विरोध भी जताया. गौरतलब है कि उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में एलएसडीजी के लिए सभी विभाग एवं कर्मियों के बीच इस बैठक का आयोजन किया गया था. इसमें कई विषयों पर चर्चा की जानी थी. इसमें शामिल होने के लिए प्रखंड के विभिन्न पंचायत से मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था. लेकिन वहां व्यवस्था देखकर जनप्रतिनिधि भड़क उठे और उन्होंने बैठक का बहिष्कार कर दिया. मौके पर सरपंच संघ के अध्यक्ष अनिल रविदास, अमारी पंचायत के मुखिया मुन्ना मंडल, रायपुरा पंचायत के सरपंच मिथिलेश गुप्ता सहित अन्य लोग बैठक से बाहर निकल आये. उन्होंने कहा कि इस बैठक के लिए पत्र के माध्यम से जनप्रतिनिधियों एवं विभाग के कर्मियों को बुलाया गया था. लेकिन बैठक के दौरान ना तो जनप्रतिनिधियों के बैठने की उचित व्यवस्था की गई थी और ना ही प्रोजेक्टर इत्यादि का इंतजाम किया गया था, ताकि बैठक से संबंधित जानकारी सबको एक रूप से दी जाये. उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम है और तापमान 44 डिग्री सेल्सियस है. लेकिन बैठक में शामिल हुए लोगों को दोपहर 1:00 बजे तक पानी भी नहीं दिया गया. इससे नाराज होकर पहले तो जनप्रतिनिधियों ने बैठक में ही हो-हल्ला करना शुरू कर दिया. इसके बाद वह लोग वहां से बाहर निकल आए. उन्होंने कहा कि उक्त महत्वपूर्ण बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सीडीपीओ सहित तमाम अधिकारियों को शामिल होना था. पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सहित अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी ने बैठक में शामिल होना तक उचित नहीं समझा. इसी बात का विरोध जताते हुए सभी जनप्रतिनिधियों ने खूब हो-हंगामा किया. मौके पर पुरुषोत्तम सिंह, रामस्वरूप रजक सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

