जमुई. भीषण ठंड में जरूरतमंद और असहाय लोगों की मदद के लिए समाजसेवी आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में बीते मंगलवार को प्राचार्य कमल लता सोनी जमुई एवं झाझा रेलवे स्टेशन पहुंचीं, जहां उन्होंने ठंड से ठिठुर रहे जरूरतमंद, बेसहारा एवं गरीब लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. कंबल पाकर लोगों ने प्राचार्य का आभार जताया. मौके पर मौजूद लोगों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायक बताया. प्राचार्य कमल लता सोनी ने कहा कि ठंड के इस मौसम में समाज के सक्षम लोगों को आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

