चकाई. भाजपा के द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत चकाई प्रखंड में जनसंपर्क व जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. भाजपा नेता मनोज पोद्दार ने बताया कि इस दौरान प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र गगनपुर, राजाडूमर, तेलियामारन, सिमराढाव, आमताहा, बगैरिया सहित कई गांवों का भ्रमण किया गया और लोगों को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प दिलाया. उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त करना और उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करना है, ताकि देश आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ सके. इसके माध्यम से लोगों को स्वदेशी उत्पादों के उपयोग और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इससे न केवल देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे. उन्होंने ग्रामीणों से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

