जमुई. भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई की ओर से शुक्रवार को गुरु गोबिंद सिंह के दो पुत्र जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह द्वारा धर्म की रक्षा के लिए दिए गए बलिदान की स्मृति में वीर बाल दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केसरी की अध्यक्षता में किया गया. इस अवसर पर दोनों वीर बालकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री केसरी ने कहा कि आज हमें उन बाल वीरों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है, जिन्होंने अपने जीवन से भी अधिक अपने धर्म और सिद्धांतों को महत्व दिया. उनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है. कार्यक्रम के दौरान भाजपा महामंत्री बृजनंदन सिंह, सोनेलाल पासवाना, गोपाल कृष्ण, बिभा सिंह, शंभू राम, शंभु केसरी, अंकित केसरी, राहुल राठौर, अखिलेश पांडे, राजा बाबू केसरी सहित अन्य भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने दोनों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

