चकाई. थाना क्षेत्र के सहाना कॉलोनी में शुक्रवार दोपहर एक मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला सामने आया है. जलखारिया गांव निवासी अरुण कुमार राय ने चोरी की घटना को लेकर चकाई थाने में लिखित आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 2 से 3 बजे के बीच वे सहाना कॉलोनी स्थित एक कोचिंग संस्थान के सामने अपनी ब्लैक रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल खड़ी कर काम में व्यस्त थे. इसी दौरान अज्ञात चोर वाहन उड़ा ले गये. कुछ देर बाद लौटने पर मोटरसाइकिल गायब मिली. आसपास काफी खोजबीन और पूछताछ के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला. पीड़ित ने पुलिस से मोटरसाइकिल बरामद करने की गुहार लगाई है. चकाई पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

