Bihar News: बिहार के जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र के छपरडीह गांव में गुरुवार शाम एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. घरेलू विवाद के बाद एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ करीब 40 फीट गहरे कुएं में छलांग लगा दी. इस दर्दनाक हादसे में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जबकि महिला और एक बच्ची को गांव वालों ने समय रहते बचा लिया.
पति से फोन पर हुआ था विवाद
ग्रामीणों के मुताबिक, 32 वर्षीय रुबेशां खातून का किसी बात को लेकर अपने पति से फोन पर विवाद हुआ था. पति सूरत में काम करता है और घटना के समय वहीं था. झगड़े के बाद महिला अपने तीनों बच्चों को लेकर घर से निकल गई. गांव के लोगों ने बताया कि रुबेशां कुछ देर तक कुएं के पास बैठी रही, फिर एक-एक कर बच्चों को कुएं में फेंक दिया और अंत में खुद भी छलांग लगा दी.
ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे किया रेस्क्यू
महिला के कुएं में कूदते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई. शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे. कुछ ग्रामीण रस्सी के सहारे कुएं में उतरे और रेस्क्यू शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद महिला और एक बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन 5 साल के अमीर अंसारी और 8 साल की अनीश खातून को बचाया नहीं जा सका.
सास-ससुर से अलग रहती थी महिला
ग्रामीणों का कहना है कि महिला अपने सास-ससुर से अलग रहती थी. उसका पति बाहर नौकरी करता है और परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. प्रॉपर्टी और घरेलू जिम्मेदारियों को लेकर अक्सर तनाव बना रहता था. बताया जा रहा है कि घटना से कुछ देर पहले सास से भी महिला का विवाद हुआ था, जिसमें पति ने फोन पर मां का पक्ष लिया. इससे महिला मानसिक रूप से टूट गई थी.
मृत बच्चों के दादा ने क्या बताया?
हालांकि, मृत बच्चों के दादा मोहम्मद मुलताज ने घटना को हादसा बताया है. उनका कहना है कि बच्चे मायके जाने के दौरान आपस में खेलते हुए कुएं के पास पहुंचे थे. इसी दौरान एक बच्ची का पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गई. उसे बचाने के प्रयास में दूसरा बच्चा भी कुएं में कूद गया. उनके अनुसार, बहू और बेटे के रिश्ते सामान्य थे और कोई गंभीर विवाद नहीं था.
सूचना मिलने पर सोनो थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। SI नन्हे कुमार दुबे ने बताया कि महिला और एक बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और उनकी हालत स्थिर है. वहीं थाना प्रभारी धरमेंद्र कुमार ने बताया कि परिजनों ने दोनों बच्चों के पोस्टमॉर्टम से इनकार कर दिया है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है.

