22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Assembly News 2025 : कायस्थ समाज की बात मानने वाले को ही देंगे समर्थन

Bihar Assembly News 2025 : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कायस्थ समाज अब राजनीतिक रूप से सक्रिय हो गया है.

Bihar Assembly News 2025 : जमुई . आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कायस्थ समाज अब राजनीतिक रूप से सक्रिय हो गया है. इसी कड़ी में रविवार को वसुंधरा मैरेज हॉल, जमुई में कायस्थ समाज की एक महत्वपूर्ण रणनीतिक बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रशांत कुमार सिन्हा ने की, जबकि संचालन भूपेंद्र सिन्हा ने किया. बैठक में सैकड़ों की संख्या में कायस्थ समाज के लोग शामिल हुए और समाज की घटती राजनीतिक हिस्सेदारी पर गहरी चिंता जतायी. वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से कायस्थ समाज की राजनीतिक उपेक्षा की जा रही है, जबकि इस समाज ने हर दौर में राजनीति, शिक्षा और प्रशासनिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है. अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिन्हा ने कहा कि इस बार का विधानसभा चुनाव कायस्थ समाज के लिए निर्णायक साबित होगा. उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी या प्रत्याशी समाज की मांगों को मानने और राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने की गारंटी देगा, वही हमारा समर्थन प्राप्त करेगा. वहीं प्रवीण सिन्हा ने कहा कि जिले की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने वर्षों से कायस्थ समाज की अनदेखी की है. लेकिन अब समाज एकजुट होकर निर्णायक भूमिका निभाने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों से स्पष्ट आश्वासन मिलने के बाद ही उनके पक्ष में मतदान किया जाएगा. अन्य वक्ताओं ने कहा कि अब समाज किसी भी दल के बहकावे में नहीं आयेगा. जमुई समेत जिले की सभी विधानसभा सीटों पर सामूहिक रूप से प्रत्याशियों के समर्थन पर निर्णय लिया जायेगा. सभी प्रत्याशियों के सामने समाज की मांगें रखी जायेंगी और उनकी प्रतिक्रिया के आधार पर समर्थन तय होगा. उन्होंने कहा कि अब वह दौर चला गया जब कायस्थ समाज को केवल वोट बैंक समझा जाता था. यदि समाज की जायज मांगों को नजरअंदाज किया गया, तो कायस्थ मतदाता नोटा दबाने या मतदान बहिष्कार करने से भी पीछे नहीं हटेंगे. बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि शीघ्र ही कायस्थ समाज की एक संयुक्त समिति गठित की जाएगी, जो जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों से मिलकर समाज की मांगों का ज्ञापन सौंपेगी. बैठक में प्रभात सिन्हा, सतेंद्र शंकर, जीतेंद्र सिन्हा, संजू सिन्हा, राजीव कुमार, राजू सिन्हा, आशुतोष सिन्हा, बबलू सिन्हा, रामशंकर सिन्हा, विवेक लकी, शरद सिन्हा, राकेश रंजन, अभिषेक सिन्हा, बिनोद सिन्हा, सूरज सिन्हा, रितेश सिन्हा समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel