20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जा रहे हैं झुमराज बाबा मंदिर, तो जेबकतरों से रहें सावधान

बुधवार को भी दो महिलाओं के जेवर व पर्स ले उड़े उचक्के

सोनो. बटिया स्थित बाबा झुमराज मंदिर में लगातार श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ पर जेबकतराें और उचक्कों की भी नजर है, इसलिए यदि आप झुमराज बाबा मंदिर जा रहे है तो सावधान और सजग रहें. आपके आसपास भीड़ में जेबकतरा, चेन कटर गैंग और झपटमार समेत उचक्के मंडराते हो सकते हैं, जो आपकी असावधानी और भीड़ का फायदा उठाकर पलक झपकते ही आपके पर्स या जेवरात ले उड़ेंगे. चिंता इस बात की भी है कि यहां महिला गिरोह सक्रिय है. प्रशासन के द्वारा भीड़ नियंत्रण और निगरानी के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गयी है. मंदिर परिसर में लगा सीसीटीवी कैमरा भी खराब पड़ा हुआ है. हजारों की भीड़ के बावजूद समुचित व्यवस्था नहीं रहने से श्रद्धालुओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां चोरी, जेब काटने और जेवरात उड़ाने की घटना डेढ़-दो वर्षों से बढ़ी है. वर्ष 2023 में भी पर्स चोरी, जेब कटने, चेन काटने की कई घटना हो चुकी है. अब जबकि बटिया को नया थाना मिल गया है तो लोगों को उम्मीद है कि सप्ताह के तीन भीड़ वाले दिन मंदिर परिसर में पुलिस की समुचित तैनाती हो सकेगी.

एक महिला का सोने का लॉकेट, तो दूसरे का पर्स उड़ाया:

बुधवार को भी बाबा झुमराज मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ थी. इस भीड़ में ही दो महिलाओं के जेवरात और पर्स उड़ा लिये गये. ओरैया निवासी मीना देवी के गले से सोने के ताबीज को काट लिया गया जबकि लखीसराय की एक महिला का पर्स ही उड़ा लिया. हालांकि भीड़ ने एक अधेड़ महिला को मौके पर ही पकड़ लिया. उस महिला पर लोगों ने ताबीज काटने और पर्स चोरी करने का आरोप लगाया. मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने महिला को पुलिस को सौंप दिया. समिति के सदस्य मोहन यादव बताते हैं कि पकड़ी गयी महिला की बहन को अप्रैल माह ऐसे ही चोरी करते पकड़ा गया था. स्थानीय लोग की मानें तो महिला को कई दिनों से यहां देखा जा रहा था. इन लोगों का एक गिरोह सक्रिय है. झारखंड के मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाढी निवासी उक्त महिला से बटिया थाने में पूछताछ की जा रही है. महिला ने बताया कि वह अपनी बेटी, दामाद और नाती के साथ मुंडन कार्यक्रम में यहां आयी है. पुलिस उसके बयान की सत्यता की जांच कर रही है. इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी से शिकायत की. बाद में मंदिर परिसर में अंचलाधिकारी सुमित कुमार और बटिया थानाध्यक्ष नीतू कुमारी पहुंची. दोनों पदाधिकारी द्वय ने कहा कि यहां हर स्तर पर प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था दुरुस्त रहती है और सप्ताह के तीन दिन जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है, उस दिन पुलिस गश्ती करती है.

श्रद्धालुओं की समस्या व विधि व्यवस्था को लेकर एसडीओ करेंगे बैठक:

बुधवार को बटिया स्थित बाबा झुमराज मंदिर में विधि व्यवस्था का अवलोकन करने पहुंचे अंचलाधिकारी सुमित कुमार ने मीडिया को बताया कि जल्द ही अनुमंडल पदाधिकारी मंदिर की विधि व्यवस्था व श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए बैठक करेंगे. चूंकि अनुमंडल पदाधिकारी बाबा झुमराज मंदिर प्रबंधन समिति के पदेन अध्यक्ष होते हैं, लिहाजा उनकी जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती है. श्रद्धालुओं की मानें तो बटिया स्थित बाबा झुमराज मंदिर में सप्ताह के तीन दिन आने वाले हजारों की भीड़ को सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती है. पेयजल, शौचालय, विश्राम स्थल, स्नानागार, वाहन पार्किंग आदि में उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. सफाई को लेकर भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. अव्यवस्थित भीड़ और वाहन पड़ाव के अभाव में सड़क किनारे जहां तहां वाहन लगा होता है. इस कारण सड़क पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. बैठक में इन तमाम विषयों पर चर्चा हो सकती है.

कहती हैं थानाध्यक्ष:

बटिया थानाध्यक्ष नीतू कुमारी ने कहा कि मंदिर समिति के लोगों द्वारा चोरी के संदेह पर एक महिला को पकड़ कर हमें सौंपा गया है. महिला से पूछताछ की जा रही है. किसी भी पीड़ित द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel