16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऋण प्रकरणों के निपटाने में बैंक अपनाएं लचीला रुख : जिला जज

व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित न्याय सदन परिसर में गुरुवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के अध्यक्ष संदीप सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीयकृत बैंकों के प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई.

जमुई . व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित न्याय सदन परिसर में गुरुवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के अध्यक्ष संदीप सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीयकृत बैंकों के प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक का मुख्य उद्देश्य 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाना रहा. बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन सहित अधिकांश बैंकों के अधिकारी उपस्थित थे. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संदीप सिंह ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक ऋण प्रकरणों का निपटारा हो सकता है, बशर्ते बैंक अधिकारी लचीला और मानवीय रुख अपनाएं. उन्होंने कहा कि जिन ऋण धारकों के खाते एनपीए में चले गये हैं या जो समय पर ऋण चुकता नहीं कर पाये हैं, उन्हें नोटिस निर्गत कर सुलह-समझौते के लिए प्रेरित करें. उन्होंने निर्देश दिया कि बैंक हेल्प डेस्क स्थापित कर ऋण धारकों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराएं, उनकी समस्याएं सुनें और समाधान की कोशिश करें. प्री-सीटिंग के माध्यम से भी अनेक मामलों का निपटारा किया जा सकता है. साथ ही बताया कि अखिल भारतीय मध्यस्थता अभियान के तहत प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट) मामलों का भी समाधान संभव है. उन्होंने बैंकों से राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की अपील की, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें. बैठक में मौजूद सभी बैंक प्रतिनिधियों ने निर्देशों का पालन करने और अधिकतम मामलों के निस्तारण का संकल्प व्यक्त किया. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 दिसंबर को व्यवहार न्यायालय परिसर में किया जाएगा और इसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel