22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हल्दिया-बरौनी-पारादीप पाइपलाइन से क्रूड ऑयल चोरी का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस

प्रखंड क्षेत्र की रजलाकला पंचायत के हरना गांव स्थित धिपल पहाड़ी के समीप शनिवार को चोरों ने हल्दिया-बरौनी-पारादीप पाइपलाइन से क्रूड ऑयल चोरी करने का प्रयास किया.

झाझा. प्रखंड क्षेत्र की रजलाकला पंचायत के हरना गांव स्थित धिपल पहाड़ी के समीप शनिवार को चोरों ने हल्दिया-बरौनी-पारादीप पाइपलाइन से क्रूड ऑयल चोरी करने का प्रयास किया. चोरों ने पाइपलाइन के पास गड्ढा खोदकर तेल निकालने की कोशिश की. इस संबंध में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, जसीडीह क्षेत्र के परिचालन प्रबंधक शशि किशोरकांत ने झाझा थाना में लिखित आवेदन दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. परिचालन प्रबंधक शशि किशोरकांत ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 10 बजे गार्ड वीरेंद्र यादव से सूचना मिली कि हरना गांव के पास चेनेज संख्या 403/0500 मीटर के निकट कुछ अज्ञात लोगों ने पाइपलाइन में छेड़छाड़ की है. सूचना मिलते ही वरीय परिचालन प्रबंधक राहुल आनंद और अन्य सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की गयी तथा झाझा पुलिस को अवगत कराया गया. उन्होंने बताया कि गड्ढा खोदकर पाइपलाइन से तेल चोरी का प्रयास किया गया है. हालांकि, क्रूड ऑयल चोरी हुई है या नहीं, इसकी जांच जारी है. इंडियन ऑयल टीम ने वॉल्व की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है और जेसीबी व अन्य मशीनों की मदद से सुरक्षा मजबूत की जा रही है. परिचालन प्रबंधक ने कहा कि यह क्षेत्र सुदूर ग्रामीण इलाका है, जिससे असामाजिक तत्वों को मौके का लाभ मिल जाता है. उन्होंने तेल पाइपलाइन की अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन की. उन्होंने बताया कि पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार सिंह को मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel