बरहट. गिद्धौर थाना क्षेत्र के कुड़िला गांव निवासी रितिक कुमार पिता कपिलदेव यादव ने लूटपाट करने को लेकर बरहट थाने में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर शाम बाइक से बरहट थाना क्षेत्र के गुगलडीह चंद्रशेखर नगर मार्ग से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान गुगलडीह कमला आहर के समीप पहुंचते ही वहां पहले से ही मौजूद छह की संख्या में हथियार बंद अपराधियों ने मुझे घेर लिया और रिवाल्वर दिखाकर बाइक व पास में रहे ढाई हजार रुपये छीन लिये और धमकी देते हुए कहा कि हो-हल्ला करोगे तो जान से मार देंगे. इसके बाद अपराधी मेरी बाइक लेकर फरार हो गया. उन्होंने बताया कि अपराधियों के फरार होते ही किसी तरह घर पहुंच कर सारी बातों की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों के साथ मिलकर यह सूचना बरहट थाने को दी. इस संबंध में बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने बताया कि घटना में संलिप्त अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग पर बाइक सवार युवक से मारपीट कर छिनतई: जमुई.
मलयपुर-जमुई मुख्य मार्ग पर शुक्रवार देर रात बाइक सवार युवकों के साथ अपराधियों ने मारपीट कर छिनतई की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार मलयपुर थाना क्षेत्र के देवाचक का रहने वाला शुभम कुमार शुक्रवार देर रात अपनी बाइक से अपने दोस्त के साथ जमुई जा रहा था. इस दौरान अपराधियों ने उसे निशाना बनाया व उसके साथ छिनतई की. शुभम ने बताया कि वह वीडियोग्राफी करता है. अपने एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर जमुई शहर के पंच मंदिर जा रहा था. इस दौरान जब वह सतगामा के पास से गुजर रहा था तब वहां पहले से घात लगाये अपराधियों ने उसका रास्ता रोका और उसकी बाइक में टक्कर मार दी. इससे वह सड़क पर गिर गया. इसके बाद अपराधी उसे अपने साथ सिरचंद नवादा जाने वाले रास्ते की तरफ ले गये. थोड़ी दूर जाने के बाद अपराधियों ने मारपीट कर उससे दस हजार रुपए छीन लिये तथा उसे बंधक बना लिया. बाद में जब उसके भाई ने उसे बीस हजार रुपए दिये तब उसे छोड़ा. घटना के बाद शुभम को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी है. पुलिस छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है