लक्ष्मीपुर. आगामी आठ जून को बापू सभागार में आयोजित होने वाले सूड़ी वैश्य अधिकार महा सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर मंगलवार को मटिया बाजार में बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया करुणा देवी ने की. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में काला पंचायत के पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव मंडल तथा दिग्घी गांव के शमशेर मंडल तथा निरंजन मंडल उपस्थित थे. पूर्व मुखिया करुणा देवी ने कहा सूड़ी वैश्य समाज को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करने के लिए आठ जून को पटना स्थित बापू सभागार में एक बैठक होगी. इसमें जिले से अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए गांव-गांव में बैठक हो रही है. उन्होंने कहा कि महा सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जिला में एक टीम का गठन किया गया है. बैठक में काला के पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव मंडल ने कहा कि हमलोग अपने हक को लेकर रहेंगे. बैठक को शमशेर मंडल ने भी संबोधित किया. मौके पर धर्मेंद्र मंडल, नरेश मंडल, ओम मंडल, रंजीत कुमार मंडल, पंकज मंडल, रंजीत मंडल उर्फ गुड्डन मंडल, दिलीप मंडल, नीरज मंडल, अरुण मंडल, तथा तरुण मंडल के अलावे काफी संख्या में सूंड़ी वैश्य समाज के लोग शामिल थे. सभी ने एक स्वर से महा सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पटना के बापू सभागार में हमलोग जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है