गिद्धौर . सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस ने सोमवार को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को दंड देने के बजाय गुलाब फूल देकर जागरूक किया. थाना के समीप स्थित चेक पोस्ट पर थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों ने नियम तोड़ने वाले चालकों को रोककर उनसे बातचीत की और उनसे यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. गुलाब भेंट कर संदेश दिया गया कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों से नहीं, बल्कि जागरूकता और जिम्मेदारी से भी संभव है. अवर निरीक्षक जय प्रकाश सिंह ने कहा कि जिला पुलिस प्रशासन के निर्देशन में यह अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में सबकी सहभागिता आवश्यक है. नियमों का पालन कर लोग न केवल स्वयं की सुरक्षा करते हैं, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी निभाते हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बार-बार चेतावनी के बावजूद यदि कोई यातायात नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने क्षेत्रवासियों से सुरक्षित और जिम्मेदार नागरिक बनने की अपील की. इस अभियान में कई पुलिस अधिकारी व जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

