बरहट . पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश ने जहां किसानों की धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है. वहीं आम जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है. हालांकि रविवार को मौसम साफ होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन सुबह के समय एक बड़ा हादसा टल गया. जानकारी के अनुसार, जमुई–लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग पर बनगामा गांव के समीप सड़क किनारे खड़ा लगभग 20 साल पुराना विशाल सीसम का पेड़ अचानक सड़क पर गिर पड़ा. इस दौरान उस रास्ते से गुजर रही एक स्कॉर्पियो हादसे के शिकार होने से बच गयी. पेड़ गिरने की तेज आवाज सुनते ही आसपास के लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सड़क लक्ष्मीपुर, खड़गपुर, मुंगेर और भागलपुर समेत कई जगहों को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है. यहां दिन-रात वाहनों की आवाजाही बनी रहती है. सौभाग्य से हादसे के समय सड़क पर कोई नहीं था, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी. घटना के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से पेड़ की डालियों को काटकर सड़क से हटाया गया. लगभग आधे घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा. ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग के किनारे कई पुराने पेड़ हैं, जो बारिश और तेज हवा में कभी भी गिर सकते हैं. लोगों ने प्रशासन से ऐसे पेड़ों की जल्द जांच और छंटाई की मांग की है ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे को टाला जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

