चकाई. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र की सुख शांति व समृद्धि के लिए चकाई बाजार के समीप सरकारी पड़ाव स्थित हनुमान मंदिर में अष्टयाम का आयोजन किया गया. इस तरह के आयोजन से पूरे क्षेत्र में भक्ति का माहौल है. यजमान राजा साह, पपू गुप्ता सहित अन्य लोगों ने बताया कि कार्यक्रम में चकाई बाजार सहित आसपास के कई कीर्तन मंडली भाग लेते हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय गुप्ता, रितेश केशरी, संजय तमोली, कैलू साह, ओंकार केशरी, आशीष केशरी, अरुण तमोली, अनिल गुप्ता सहित अन्य लोगों ने सराहनीय योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

