सोनो . एक ग्रामीण चिकित्सक पर इलाज करवा रही महिला के साथ यौन शोषण करने और आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप लगा है. घटना तीन सितंबर की बतायी जा रही है. इलाज के दौरान बेहोशी की सुई लगाकर चिकित्सक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा रही महिला ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पीड़ित महिला ने बताया कि बीते तीन सितंबर की शाम तबीयत खराब होने पर वह समीप गांव के ग्रामीण चिकित्सक बाबूलाल से इलाज कराने गयी थी. आरोप है कि इलाज के दौरान ग्रामीण चिकित्सक ने बेहोशी का इंजेक्शन देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया. सुबह जब घर जाने लगी तब वीडियो दिखाकर धमकी दी कि मामले की चर्चा कहीं की तो अंजाम बुरा होगा. पीड़िता का कहना है कि आरोपित ने उसके पति को भी गांव से भगाने की धमकी दी है. महिला का आरोप है कि चिकित्सक ने बाद में उक्त आपत्तिजनक वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. वीडियो वायरल होने से पूरा परिवार समाज में अपमानित महसूस कर रहा है. पीड़िता का कहना है कि आरोपित पक्ष ने पहले पंचायत कर मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया था, लेकिन 10 सितंबर को साफ इंकार करते हुए कहा कि अब कोई पंचायत नहीं होगी. आवेदन में लिखा है कि आरोपित दबंग किस्म का व्यक्ति है. इस कारण वह भय से वह ससुराल छोड़ नैहर आ गयी है. पीड़िता ने बताया कि वह चरकापत्थर पुलिस के पास लिखित शिकायत लेकर गयी थी, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. थक हारकर उसने एसपी से न्याय की गुहार लगायी है. पीड़िता ने पुलिस से आरोपित चिकित्सक व उसके सहयोगियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है. चरकापत्थर थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि थाने में 11 सितंबर को महिला का आवेदन प्राप्त हुआ था. उस दिन एसपी के साथ क्राइम मीटिंग में गया हुआ था. थाने लौटने के बाद पीड़िता को सूचित कर थाने पर बुलाया गया, लेकिन वह नहीं आयी. सूचना मिली कि सामाजिक स्तर पर मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

