सोनो. थाना क्षेत्र के चुरहेत निवासी रॉबिन सिंह ने अपने ही गांव के तीन लोगों पर उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने थाना में आवेदन देकर अवधेश सिंह, रामजतन सिंह और पिंटू कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में आयोजित एक श्राद्ध कार्यक्रम में आरोपित द्वारा नशे में गाली गलौज किया गया. जिसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

