ePaper

जय सरस्वती विद्या दाति के जयकारों से गूंजा अलीगंज, भक्तिमय माहौल में मनी वसंत पंचमी

24 Jan, 2026 6:18 pm
विज्ञापन
जय सरस्वती विद्या दाति के जयकारों से गूंजा अलीगंज, भक्तिमय माहौल में मनी वसंत पंचमी

वसंत पंचमी के पावन अवसर पर अलीगंज प्रखंड सहित आसपास के इलाकों में श्रद्धा और उल्लास का माहौल देखने को मिला.

विज्ञापन

अलीगंज. वसंत पंचमी के पावन अवसर पर अलीगंज प्रखंड सहित आसपास के इलाकों में श्रद्धा और उल्लास का माहौल देखने को मिला. प्रखंड के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, विद्यालयों, गांव-मोहल्लों और घरों में विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. जय सरस्वती विद्या दाति के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा. विद्यालयों और संस्थानों में छात्रों-छात्राओं ने मां सरस्वती की पूजा कर ज्ञान, सुख और शांति की कामना की. इस दौरान विद्यालय परिसरों में खासा उत्साह और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला. छोटे-छोटे बच्चों से लेकर वरिष्ठ छात्र-छात्राएं पूरे भक्ति भाव से पूजा-अर्चना में शामिल हुए. प्लस टू जनता हाई स्कूल अलीगंज, हाई स्कूल सोनखार, संत सरस्वती विद्यालय मिर्जागंज, सरस्वती शिशु मंदिर महतपुर, डीपीएस पब्लिक स्कूल अब्गिला, नमन विद्या पब्लिक स्कूल अलीगंज, विवेकानंद विद्या पीठ स्कूल, फीनिक्स वर्ल्ड स्कूल, आनंद विद्या निकेतन अलीगंज सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से की गयी. कई विद्यालयों में पूजा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, इसमें बच्चों ने गीत-संगीत और नृत्य के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. पूजा के अवसर पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों को आमंत्रित किया गया. पूजा उपरांत सभी के बीच प्रसाद वितरण किया गया. वहीं, वसंत पंचमी के दूसरे दिन रविवार को भावपूर्ण वातावरण में मां सरस्वती की विदाई की गयी. विदाई से पूर्व सुहागिन महिलाओं ने खोईंछा भराई की रस्म अदा की. इसके बाद विभिन्न शिक्षण संस्थानों और पूजा पंडालों से निकाली गयी विसर्जन शोभायात्राएं शहर और ग्रामीण सड़कों से होकर गुजरीं. शोभायात्रा में शामिल छात्र-छात्राएं और श्रद्धालु डीजे की धुन पर नाचते-थिरकते और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाते नजर आये. प्रतिमा विसर्जन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा. संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी, जबकि विसर्जन जुलूस के साथ-साथ पुलिस जवान चलते रहे. शांतिपूर्ण माहौल में विभिन्न जलाशयों में प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
PANKAJ KUMAR SINGH

लेखक के बारे में

By PANKAJ KUMAR SINGH

PANKAJ KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें