खैरा . थाना क्षेत्र के एक कपड़े की दुकान से दस लाख रुपये का सामान चोरी करने को लेकर एक कारोबारी ने थाने में शिकायत की है. इसे लेकर भागलपुर जिले के बरारी सब्जी चौक, टुन्ना मुकेरी लेन निवासी आनंद शेखर ने खैरा थाना में आवेदन दिया है. आनंद शेखर ने अपने आवेदन में बताया है कि खैरा बाजार में जया आनंद रेडीमेड के नाम से मेरी एक कपड़े की दुकान है. दुकान के अंदर करीब 10 लाख रुपये का कपड़ा एवं सामान रखा हुआ था. मंगलवार को जब मैं वहां से गुजर रहा था तब देखा कि मेरी दुकान का ताला टूटा हुआ है और उसमें रखे सामान की चोरी कर ली गयी है. आनंद शेखर ने बताया कि दुकान में रखे कपड़ों के अलावा दूध रखने के लिए दो बड़े फ्रीजर की भी चोरी कर ली गयी है. साथ ही पंखा, चौकी समेत करीब 10 लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली गयी है. कारोबारी बताया कि हम लोग बाहरी लोग हैं और पहले भी धान के कारोबार में मेरे 24 लाख रुपए की ठगी कर ली गयी थी. उसने चोरी का आरोप भोला यादव, उसके पिता इंद्रदेव यादव, बबीता देवी पति भोला यादव, लालू यादव पिता इंद्रदेव यादव तथा सोनू यादव पिता इंद्रदेव यादव पर लगाया है. उसने मामले में कार्रवाई की मांग की है. खैरा थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. मामले में जांच की जा रही है, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

