18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपसी रंजिश में घर में आग लगाने का आरोप, लाखों की संपत्ति जली

थाना क्षेत्र के ढोढ़री गांव में आपसी रंजिश में एक घर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी गयी. इस घटना में लाखों की संपत्ति जल गयी.

सोनो . थाना क्षेत्र के ढोढ़री गांव में आपसी रंजिश में एक घर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी गयी. इस घटना में लाखों की संपत्ति जल गयी. ढोढ़री निवासी रामदेव मंडल ने थाने में आवेदन देकर बताया कि 22 अप्रैल को वह एक केस की सुनवाई में शामिल होने जमुई कोर्ट गया था. यह केस गांव के ही नरेश मंडल, गणेश मंडल, नेपाली यादव और अर्जुन यादव के खिलाफ चल रहा है. रामदेव का आरोप है कि सुनवाई के बाद इन चारों ने उसे धमकी दी थी कि रात में उसके घर में आग लगा देंगे. डर के कारण रामदेव उस रात घर नहीं लौटा. रात करीब 12 बजे उसके घर में आग लगा दी गयी. घटना में दामाद की मोटरसाइकिल, तीन कमरे, एक बरामदा, अनाज, कपड़े, बर्तन, चावल-गेहूं और बेटी की शादी के लिए रखे गये तीन लाख रुपये नकद जलकर राख हो गये. रामदेव ने बताया कि आग की लपटें देखकर उसकी बेटी कंचन देवी ने हल्ला किया. वहां देखा गया कि गांव के ही कुछ लोग घर के पास खड़े थे. इनमें गणेश मंडल, नरेश मंडल, नेपाली यादव, अर्जुन यादव, सुधीर मंडल, विनोद मंडल, अजय मंडल, विजय मंडल, श्रवण मंडल, अशोक मंडल, संजय मंडल, अभिषेक कुमार, सूरज मंडल, केशो मंडल, कपिल देव मंडल और प्रदीप मंडल शामिल थे. रामदेव ने सभी पर मिलकर आग लगाने और आसपास के लोगों को मदद करने से रोकने का आरोप लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel