20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मारपीट, नकदी व जेवरात लूटने का आरोप, मामला दर्ज

प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर थाना क्षेत्र के मंगरार गांव में आपसी विवाद को लेकर एक महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट करने व नकदी व जेवरात लूटने का मामला सामने आया है.

लक्ष्मीपुर . प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर थाना क्षेत्र के मंगरार गांव में आपसी विवाद को लेकर एक महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट करने व नकदी व जेवरात लूटने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता के आवेदन पर मोहनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें आठ लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. पीड़िता मंगरार गांव निवासी सीताराम सिंह की पत्नी लक्ष्मी देवी ने आवेदन में बताया है कि उनका गोतिया अरविंद सिंह (पिता स्व भुट्टो सिंह) पूर्व से ही उन्हें प्रताड़ित करता रहा है. रविवार को अरविंद सिंह अपने परिवार के सदस्यों पुत्र आनंद कुमार, पुत्री रेणु कुमारी व अन्नू कुमारी, पत्नी लक्ष्मी देवीके साथ पवन सिंह पिता स्व गोमरांटा सिंह उसकी पत्नी एकादशी देवी एवं पुत्र गौतम कुमार के साथ अचानक उनके घर में घुसकर गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर सभी आरोपितों ने मिलकर पीड़िता के साथ मारपीट की. शोर सुनकर बचाने आयी बेटी एवं सास के साथ भी मारपीट की गयी. हल्ला होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब जाकर पीड़िता की जान बच सकी. इसके बाद पीड़िता को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल, लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया गया. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि इसी दौरान आरोपियों ने घर में रखे बक्से से 25 हजार रुपये नकद, सोने की चेन सहित अन्य जेवरात निकाल लिए तथा थाना जाने पर जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़िता ने बताया कि उसका पति बाहर रहकर मजदूरी करता है और वह घर में बेटी एवं सास के साथ रहती है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश दुबे ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा घटना की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel