20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जदयू नेताओं ने दिवंगत कवि, पत्रकार को दी श्रद्धांजलि

प्रखंड मुख्यालय स्थित सूर्यनारायण रावत पुस्तकालय भवन में मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई.

गिद्धौर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सूर्यनारायण रावत पुस्तकालय भवन में मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई. जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान श्रद्धांजलि सभा में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रभात सरसिज के समाज में साहित्यिक योगदान, सामाजिक सरोकार एवं उनके बहुआयामी व्यक्तित्व पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. झाझा विधायक दामोदर रावत ने कहा कि प्रभात सरसिज का निधन न केवल गिद्धौर, बल्कि पूरे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने कहा कि गिद्धौर के प्रति उनका प्रेम जीवन भर जारी रहा. श्रद्धांजलि सभा को जदयू वरिष्ठ नेता राजेन्द्र प्रसाद राव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अजित कुमार, जदयू नेता जयनंदन सिंह, समाजसेवी गुरुदत्त प्रसाद, सहित कई बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवियों ने दिवंगत कवि प्रभात सरसिज के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला एवं उन्हें समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत बताया. मौके पर झाझा जदयू प्रखंड अध्यक्ष राकेश दास, विनोद सिंह, परमेश्वर रविदास, पूर्व मुखिया बालमुकुंद यादव, दिनेश तुरी, निरंजन मंडल, रतनपुर जदयू पंचायत अध्यक्ष अवध किशोर सिंह, हीरा सिंह, कन्हैया जी, भोला रविदास, सुनील साव संतोष केशरी, निरंजन मंडल, समाजिक कार्यकर्ता शुशांत साईं सुंदरम, बॉबी वर्णवाल, नरेश राम सहित बड़ी संख्या में बुद्दिजीवी समजसेवी श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel