जमुई. शहर के बाइपास स्थित प्रयास कोचिंग सेंटर में पढ़ाई के दौरान मोबाइल चलाने से मना करने के विवाद में दो छात्रों के बीच मारपीट में बीच-बचाव करने गया तीसरा छात्र घायल हो गया. घायल छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल छात्र नगर परिषद क्षेत्र के महिसौड़ी निवासी कर्मबीर भारती के पुत्र राज सिंह ने बताया कि मैं अपने भाई के साथ शुक्रवार को प्रयास कोचिंग गये थे. कोचिंग में एक छात्र मोबाइल चला रहा था जिसे मेरे भाई ने मना किया तो इसी बात को लेकर मारपीट करने लगा. मैं बीच-बचाव करने का प्रयास कर रहा थी तभी उसने मेरे उपर हमला कर दिया. फिलहाल राज सिंह का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

