23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा विशेष अभियान

आगामी 16 अगस्त से लेकर 20 अगस्त तक राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना तथा समाहर्त्ता, जमुई के निर्देश पर चलाये जाने वाले राजस्व महाअभियान की सफलता को लेकर 13 अगस्त को बैठक होगी.

सोनो. आगामी 16 अगस्त से लेकर 20 अगस्त तक राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना तथा समाहर्त्ता, जमुई के निर्देश पर चलाये जाने वाले राजस्व महाअभियान की सफलता को लेकर 13 अगस्त को बैठक होगी. अंचल कार्यालय की ओर से आयोजित उक्त बैठक में प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और मीडिया के प्रतिनिधि शामिल होंगे. अंचलाधिकारी सुमित कुमार आशीष ने बताया कि 13 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन में उक्त बैठक को आयोजित की जायेगी. उन्होंने बताया कि 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व महाअभियान चलेगा जिसका मुख्य उद्देश्य भूमि अभिलेखों को अद्यतन व शुद्ध करना है, ताकि नागरिकों और भू-स्वामियों को नामांतरण, बंटवारे तथा अन्य राजस्व संबंधी कार्यों में आसानी हो सके. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत डिजिटलीकृत जमाबंदियों में त्रुटियों का सुधार किया जाएगा, जिसमें रैयत का नाम, खाता, खेसरा, रकबा और लगान संबंधी गलतियों को दुरुस्त करना शामिल है. इसके अलावा, छूटी हुई जमाबंदियों का ऑनलाइन दर्जीकरण, विरासत व बंटवारे से जुड़े नामांतरण और अलग-अलग जमाबंदियों का निर्माण भी किया जाएगा. इसके तहत ऑनलाइन दाखिल-खारिज और परिमार्जन कार्य भी किए जाएंगे. उन्होंने सभी संबंधित लोगों से अपील की कि वे समय पर बैठक में उपस्थित होकर अभियान को सफल बनाने में मदद करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel