झाझा. थाना क्षेत्र के बोड़बा गांव निवासी अमर कुमार ने कुछ लोगों पर जमीन, मकान, दुकान चलाने को लेकर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. थाने में आवेदन देते हुए अमर ने बताया कि मेरी जमीन ख़ातियानी है. मैं वर्षों से रसीद कटवाता आ रहा हूं. लेकिन बोड़बा निवासी बीनू कुमार समेत कई लोग फर्जी तरीके से कागजात को बनवा लिया है और मेरी जमीन पर बिना वजह विवाद करने आता है. बीते 7 दिसंबर को जब हम अपनी जमीन पर निर्माण कार्य करने लगे. तभी रमेश यादव, दिनेश यादव समेत कई लोग आया और बोला कि यह जमीन तुम्हारी नहीं है. यदि तुम्हें मकान बनवाना है, दुकान चलाना है, तो तुम्हें 10 लाख रुपये बतौर रंगदारी देनी होगी. नहीं तो तुम्हारा दुकान हड़प लेंगे. अमर ने बताया कि इसे लेकर हम बातचीत करने का भी प्रयास किये. लेकिन उनलोगों ने मेरी एक भी नहीं सुनी. सभी अपराधी प्रवृत्ति के लोग हैं और किसी भी घटना को वे लोग अंजाम दे सकते हैं. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

