23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चौरा हॉल्ट पर ट्रेनों की ठहराव की मांग को लेकर दिया धरना

दानापुर रेल मंडल अंतर्गत पड़ने वाले क्युल-झाझा रेलखंड के चौरा रेलवे स्टेशन हॉल्ट पर राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के जिला इकाई के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया गया.

गिद्धौर. दानापुर रेल मंडल अंतर्गत पड़ने वाले क्युल-झाझा रेलखंड के चौरा रेलवे स्टेशन हॉल्ट पर राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के जिला इकाई के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया गया. धरने का मुख्य उद्देश्य लॉकडाउन के दौरान बंद किए गए ट्रेनों के ठहराव को उक्त स्टेशन पर पुनः बहाल करवाने से जुड़ा था. धरना स्थल पर बैठे पूर्व मुखिया पवन यादव, चंद्रचूड़ सिंह, कुमार चंद्रदेव, मुकेश पासवान, विरेन्द्र दास, उमाशंकर पांडेय, चन्द्रशेखर तिवारी, गौरव कुमार सिंह, छोटू यादव, सोनू कुमार, सुबोध कुमार सहित अन्य ग्रामीण सहित कई बुद्धिजीवियों ने बारी बारी से धरना को संबोधित करते हुए चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ट्रेनों का ठहराव बहाल नहीं किया गया तो आंदोलन और उग्र किया जायेगा. धरने के समापन पर प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय रेलवे अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में चौरा स्टेशन हॉल्ट पर ट्रेनों के ठहराव को पुनः सुचारू करने की मांग की है. धरना पर बैठे बुद्धिजीवियों ने रेल प्रशासन से आशा जतायी है कि जनहित से जुड़ी भावनाओं का सम्मान करते हुए रेल प्रसासन से उम्मीद जतायी है कि इस दिशा में जल्द ही रेल प्रशासन कोई ठोस निर्णय लेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel