चकाई . चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के गोपीडीह गांव में गुरुवार दोपहर मधुमक्खियां के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी . मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी स्व रामचंद्र प्रसाद सिन्हा के पुत्र रामकुमार सिन्हा के रूप में हुआ है. मृतक की पत्नी बेबी देवी ने बताया कि घर के समीप बरगद पेड़ पर लंबे समय से मधुमक्खियां का छत्ता लगा था. गुरुवार को मधुमक्खियां के छत्ते में किसी पक्षी ने चोंच मार दिया था. जिससे मधुमक्खीया काफी आक्रोशित हो गई और उधर से गुजर रहे मेरे पति पर हमला कर दिया. हमले में हमारे पति गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गये. इसके बाद उन्हें फौरन इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है. इधर, इस घटना से ग्रामीण काफी शोकाकुल है. लोगो ने बताया कि रामकुमार काफी मिलनसार स्वभाव का था, गांव के प्रत्येक लोगो के सुख-दुख में वह बढ़- चढ़ कर भाग लेता था. वहीं पंचायत समिति प्रतिनिधि अमित कुमार तिवारी एवं राजद नेता विनोद यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर प्रखंड प्रशासन से आपदा मद से मृतक की पत्नी को आर्थिक सहायता देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

