जमुई . आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर गुरुवार को समाहरणालय सभा कक्ष में प्रेक्षकों की संयुक्त बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता सिकंदरा विधानसभा (240) के सामान्य प्रेक्षक रोहित मीणा, जमुई विधानसभा (241) के सामान्य प्रेक्षक आर लालवेना, झाझा विधानसभा (242) के सामान्य प्रेक्षक संजय भय्याजी डैने, चकाई विधानसभा (243) के सामान्य प्रेक्षक गोडाला किरण, व्यय प्रेक्षक बीरेंद्र सिंह ढंडा, पुलिस प्रेक्षक कृष्ण कुमार वीके ने संयुक्त रूप से की. जानकारी देते हुए डीपीआरओ बिनोद प्रसाद ने बताया कि बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार व पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल के साथ-साथ सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी और चारों निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित रहे. वहीं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे. बैठक में प्रेक्षकों ने जिले की चुनावी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की और व्यवस्था से संतोष जताया. उन्होंने दो प्रमुख बिंदुओं पर विशेष जोर देते हुए कहा कि 11 नवंबर को मतदान के संशोधित समय (प्रातः 7:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक) का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाये, ताकि हर मतदाता इससे अवगत हो सके. साथ ही शैडो जोन क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या को देखते हुए कम्युनिकेशन प्लान तैयार कर सभी संबंधित अधिकारियों को पूर्व से उपलब्ध कराया जाये. बैठक में निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

