लक्ष्मीपुर. प्रखंड अंतर्गत मड़ैया पंचायत के पंचायत भवन में जॉब कार्ड बनाने के लिए गुरुवार को कैंप लगाया गया. मनरेगा पीओ कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि आवास योजना को लेकर जॉब कार्ड बनाने के लिए इन दिनों मनरेगा कार्यालय में लोगों की भीड़ होने लगी है. इसलिए प्रत्येक पंचायत में जॉब कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाया जा रहा है. गुरुवार को मड़ैया पंचायत में लगे कैंप में कुल 275 आवेदन प्राप्त किये गये. इसमें कुल 225 लाभुकों का जॉब कार्ड बनाये गये और उन्हें जॉब कार्ड नंबर उपलब्ध कराया गया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि योगेन्द्र साह, पंचायत रोजगार सेवक के साथ प्रखंड डाटा ऑपरेटर धरम कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है