गिद्धौर . पौष शुक्ल द्वादशी के अवसर पर अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ को लेकर गिद्धौर में उत्साह का माहौल है. इसी क्रम में आगामी 31 दिसंबर को शाम पांच बजे से गिद्धौर स्थित पंच मंदिर परिसर में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. दीपों की रोशनी में पंच मंदिर परिसर जगमगा उठेगा और बड़ी संख्या में सनातनी श्रद्धालु भगवान श्रीराम के प्रति अपनी आस्था प्रकट करेंगे. इस आयोजन को लेकर सनातन संस्कृति सेवा समिति की ओर से बुधवार को एक बैठक की गयी, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा और तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गयी. समिति के सदस्यों ने बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ को श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाने का निर्णय लिया गया है. दीपोत्सव के माध्यम से पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बनाया जायेगा. बैठक में आगामी दिनों में प्रस्तावित नौ दिवसीय विराट महायज्ञ की तैयारियों पर भी विचार-विमर्श हुआ. समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि महायज्ञ से पूर्व रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ पर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर किया जायेगा. समिति के सदस्यों ने बताया कि नौ दिवसीय महायज्ञ का आयोजन फरवरी 2026 में प्रस्तावित है. बैठक में सनातन संस्कृति सेवा समिति के सदस्य सुमन राज सैम, सोनू कुमार रावत, सुशांत साईं सुंदरम, बिट्टू कुमार, रॉकी कुमार, आशीष कुमार गुप्ता, राज कुमार, निखिल कुमार, आकाश कुमार सोनू, पवन कुमार, गोलू कुमार, सचिन कुमार, विकास कुमार मथुरी, विकास कुमार रावत, सत्यम केशरी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे. सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

