झाझा. थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार में जमीन की पुरानी रंजिश को लेकर बीते शुक्रवार की रात्रि दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. घटना में दोनों पक्षों से कुल पांच लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झाझा में कराया गया. जानकारी के अनुसार एक पक्ष से घायल शबा प्रवीण व उनके चाचा मो नसीर आलम शामिल हैं, जबकि दूसरे पक्ष से शगूफा नाज, साजिदा खातून एवं रसीदा खातून घायल हुई हैं. घायल शबा प्रवीण ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दूसरे पक्ष के लोग आये दिन बिना कारण झगड़ा करते रहते हैं. पूर्व में भी जमीन विवाद में उनके परिवार के सदस्यों को झूठे मुकदमों में फंसाया गया था. इसी मामले को लेकर मुहल्ले में पंचायती के लिए बात करने गयी तो हुसैन अंसारी, शोएब अंसारी, शहनवाज अंसारी, मेजर अंसारी समेत अन्य लोगों ने लोहे की रॉड और लाठी से हमला कर उन्हें व उनके चाचा को घायल कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष की साजिदा खातून ने आरोप लगाया कि जमीन विवाद को लेकर पहले पक्ष के 10-12 लोग उनके घर पहुंचे और जबरन 25 हजार रुपये की मांग करने लगे. गाली-गलौज करते हुए उनकी बेटी के साथ मारपीट की गयी. बीच-बचाव करने पहुंची साजिदा खातून और उनकी गौतनी के साथ भी मारपीट की गयी, जिसमें वे घायल हो गयीं. घटना की सूचना दोनों पक्षों द्वारा थाना में दी गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है और आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

