14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महादलित टोला में चलाया गया स्वच्छता जागरूकता अभियान

हमारा शौचालय–हमारा भविष्य अभियान के तहत सोमवार को बरहट प्रखंड के पाड़ों पंचायत स्थित महादलित मांझी टोला में स्वच्छता को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया.

बरहट. हमारा शौचालय–हमारा भविष्य अभियान के तहत सोमवार को बरहट प्रखंड के पाड़ों पंचायत स्थित महादलित मांझी टोला में स्वच्छता को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया. जिला स्तर से पहुंचे पदाधिकारियों ने जीविका दीदियों व स्थानीय ग्रामीणों के साथ बैठक कर स्वच्छ व्यवहार अपनाने पर जोर दिया. अभियान के दौरान अधिकारियों ने घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करते हुए खुले में शौच से होने वाली बीमारियों, प्रदूषण और इससे जुड़ी सामाजिक समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही सभी परिवारों से शौचालय निर्माण एवं उसके नियमित उपयोग की अपील की.जिन घरों में अभी तक शौचालय का निर्माण नहीं हो सका है, वहां संबंधित परिवारों को जल्द निर्माण शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. जीविका दीदियों ने प्रत्येक घर तक जागरूकता संदेश पहुंचाने और लोगों को अभियान में जोड़ने का संकल्प लिया. वहीं, पहले से निर्मित शौचालयों की तकनीकी टीम द्वारा भौतिक जांच की गई. शौचालयों की उपयोगिता, पानी की उपलब्धता, साफ-सफाई एवं संरचना संबंधी कमियों का आकलन किया गया. लाभुकों को शौचालय की समुचित देखभाल, समय-समय पर मरम्मती तथा पेंटिंग कराने की सलाह दी गई, ताकि स्वच्छता मिशन के उद्देश्यों को प्रभावी ढंग से पूरा किया जा सके. अभियान में जिला सलाहकार राकेश कुमार, स्वच्छता कार्यपालक सहायक एवं स्वच्छता कर्मी मौजूद थे. ग्रामीणों ने भी अभियान की सराहना की और स्वच्छता को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता जतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel