जमुई. जिले के ढंढ गांव निवासी ओंकार सिंह ने अपने 26 वर्षीय पुत्र अमित कुमार सिंह के लापता होने को लेकर पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन देकर मदद की अपील की है. आवेदन में ओंकार सिंह ने बताया कि उनके पुत्र अमित कुमार कुछ माह पूर्व हरियाणा के बलमगढ़ में फैक्टरी में काम करने गया था. बीते छह महीनों से उसका कोई अता-पता नहीं है और उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है. पिता ने बताया कि वह एक महीना कंपनी में काम भी किया था. बेटे नहीं मिलने और मोबाइल स्विच ऑफ होने की जानकारी बेटे के साथ काम कर रहे हैं लोगों के द्वारा दिया गया. ओंकार सिंह ने जमुई पुलिस प्रशासन से बेटे को जल्द से जल्द खोजने की गुहार लगायी है. इधर, छह महीने से बेटे के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं मिलने के कारण परिजनों का हाल बुरा है, बेटे की गुमशुदा होने से परिवार के लोगों में चिंता बनी हुई है. परिजनों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

